Maharajganj

गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर सड़क हादसे में 3 की मौत, दो गंभीर

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- गोरखपुर सोनौली हाइवे पर देर रात सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची कोल्हुई थाना पुलिस और फरेंदा सीओ ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। 
रविवार की देर रात करीब बारह बजे कोल्हूई थाना क्षेत्र के पिपरा परसौनी गाँव के करीब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह गाड़ी की ओवरस्पीड रही है। इस हादसे में गोलू पुत्र दीपचंद श्रवण पुत्र अशोक गिरी चिनक पुत्र अज्ञात की मौत हुई है वहीं अन्य दो लोगो को महावीर मद्धेशिया पुत्र हरिश्चंद्र मद्धेशिया, हरिद्वार पुत्र भरत को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। 

इस संबंध में कोल्हूई एसओ अभिषेक सिंह ने बताया कि रविवार को देर रात गोरखपुर सोनौली हाईवे पर पिपरा परसौनी गाँव के करीब तेज रफ्तार से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा पलट गई जिसमें कार में सवार 3 की मौत हो गई। दो घायल हो गये जिनको इलाज के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील